A
Hindi News खेल अन्य खेल बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप का कार्यक्रम नए सिरे से होगा तैयार

बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप का कार्यक्रम नए सिरे से होगा तैयार

बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप का अगले साल आयोजन होना है और कोविड-19 के कारण टोक्यो ओलंपिक भी अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है। 

<p>बैडमिंटन विश्व...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप का कार्यक्रम नए सिरे से होगा तैयार

लंदन| बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप का अगले साल आयोजन होना है और कोविड-19 के कारण टोक्यो ओलंपिक भी अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है। ऐसे में विश्व बैडमिंटन महासंघ ने कहा है कि वह विश्व चैम्पियनशिप का कार्यक्रम नए सिरे से तैयार करेगा।

बीडब्ल्यूएफ के मुताबिक टोक्यो ओलंपिक के अगले साल तक टाले जाने के बाद उसने स्पेन के ह्वेलवा में होने वाली चैम्पिनयशिप की नई तारीख और इसके आयोजन को लेकर नए सिरे से चर्चा शुरू कर दी है। यह हालांकि अभी साफ नहीं है कि बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप का आयोजन 2021 में होगा या फिर इसे 2022 तक के लिए टाल दिया जाएगा।

बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप का आयोजन अगस्त में होता है और इसी दौरान ओलंपिक का भी आयोजन होता है। इसे देखते हुए अगले साल अगले साल अगस्त में इसके आयोजन को लेकर असमंजस है। इसी कारण इसके 2022 तक टाले जाने की सम्भावना है। बीडब्ल्यूएफ ने कोविड-19 के कारण अपने सभी आयोजनो को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया है और साथ ही साथ उसने वर्ल्ड रैंकिंग्स को भी फ्रीज कर दिया है।