A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोना महामारी के कारण बैडमिंटन के टूर्नामेंट चाइना मास्टर्स और डच ओपन हुए रद्द

कोरोना महामारी के कारण बैडमिंटन के टूर्नामेंट चाइना मास्टर्स और डच ओपन हुए रद्द

डच ओपन छह से 11 अक्टूबर तक अलमेरे, नीदरलैंड में होना था।"

Badminton- India TV Hindi Image Source : GETTY Badminton

कुआलालम्पुर| विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने कोरोना वायरस महामारी के कारण चाइना मास्टर्स और डच ओपन को रद्द करने की मंगलवार को घोषणा की। बीडब्ल्यूएफ ने एक बयान में कहा, " दो बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर 100 टूर्नामेंट लिंगशुइ चाइना मास्टर्स और डच ओपन 2020 को इस साल रद्द कर दिए गए हैं।

लिंगशुइ चाइना मास्टर्स 25 फरवरी से एक मार्च के बीच होना था लेकिन इसे दो बार स्थगित करके मई और फिर अगस्त में कराने की घोषणा की गई थी। डच ओपन छह से 11 अक्टूबर तक अलमेरे, नीदरलैंड में होना था।"

बीडब्ल्यूएफ ने पिछले महीन ही 2020 स्विस ओपन 2020 यूरोपियन चैंपियनशिप को रद्द करने की घोषणा की थी।

इसके अलावा इस साल सितंबर में न्यूजीलैंड के आकलैंड में होने वाली टूर्नामेंट को भी स्थगित कर दिया गया है और अब इसका आयोजन अगले साल 11 से 24 जनवरी तक होगा।