A
Hindi News खेल अन्य खेल बैडमिंटन: सिंधु विश्व चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में

बैडमिंटन: सिंधु विश्व चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में

रियो ओलम्पिक-2016 की रजत पदक विजेता भारत की पी.वी. सिंधु ने शुक्रवार को विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

PV Sindhu- India TV Hindi PV Sindhu

ग्लासगो: रियो ओलम्पिक-2016 की रजत पदक विजेता भारत की पी.वी. सिंधु ने शुक्रवार को विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सिंधु ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीन की सुन यू को मात देते हुए अंतिम चार में प्रवेश किया। 

विश्व की चौथी वरीयता प्राप्त सिंधु ने 39 मिनट तक चले मुकाबले में चीनी खिलाड़ी को 21-14, 21-9 से मात दी।

पहला गेम आसानी से जीतने के बाद सिंधु को दूसरे गेम में भी मेहनत नहीं करनी पड़ी। एक गेम जीत कर आत्मविश्वास से लबरेज सिंधु ने दूसरे गेम में पूरी तरह से अपनी विपक्षी खिलाड़ी पर दबाव बनाया जिसके सामने सुन टिक नहीं पाईं और मैच हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। 

सेमीफाइनल में सिंधु का सामना चीन की ही चेन यूफेई से होगा जिन्होंने एक और क्वार्टर फाइनल मुकाबले में थाइलैंड की रातचानोक इंतानोन को कड़े मुकाबले में 14-21, 21-16, 21-12 से मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है।