साइना, श्रीकांत और प्रणय जीते, कश्यप हारे
जकार्ता: ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल ने आज यहां सीधे गेम में आसान जीत दर्ज करके विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया लेकिन पारूपल्ली कश्यप पुरूष एकल में
जकार्ता: ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल ने आज यहां सीधे गेम में आसान जीत दर्ज करके विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया लेकिन पारूपल्ली कश्यप पुरूष एकल में हारकर बाहर हो गये।
इस बीच पुरूष एकल में खेल रहे अन्य भारतीयों किदाम्बी श्रीकांत और एच एस प्रणय ने सीधे गेम में जीत दर्ज करके प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी।
दूसरी वरीयता प्राप्त साइना ने को पहले दौर में बाई मिली थी। उन्होंने अपने अभियान की शानदार शुरूआत की और दूसरे दौर के मैच में हांगकांग की चेंग नगान यी को केवल 34 मिनट में 21-13, 21-9 से हराया। विश्व में दूसरे नंबर की भारतीय खिलाड़ी ने कुल 42 अंक जीते जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी 22 अंक ही जीत पायी।
साइना अगले दौर में चौथी वरीयता प्राप्त जापानी खिलाड़ी सयाका तकाहाशी से भिड़ेगी। हैदराबाद की शटलर ने शुरू से दबदबा बनाये रखा और पहले गेम में 6-1 की बढ़त बनायी। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आसानी से पहला गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में भी उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी और अपनी प्रतिद्वंद्वी को किसी भी समय अपनी बराबरी पर नहीं आने दिया।
इस साल इंडिया ओपन सुपर सीरीज का खिताब जीतने वाले दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने चीनी ताइपे के सू जेन हाओ को सीधे गेम में 21-14, 21-15 से हराया जबकि दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी और यहां 11वीं वरीय प्रणय ने युगांडा के एडविन एकिरिंग को 21-14, 21-19 से शिकस्त दी।
तीसरे वरीय श्रीकांत अगले दौर में 13वें वरीय हांगकांग के हू युन से भिड़ेंगे जिनके खिलाफ इस हैदराबादी ने अब तक अपने दोनों मुकाबले जीते हैं।
प्रणय को अगले दौर में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन की कड़ी चुनौती का सामना करना है। दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी विक्टर ने पिछले दोनों मुकाबलों में प्रणय को हराया है।
राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन 10वें वरीय कश्यप को हालांकि कड़ी चुनौती देने के बावजूद 32 साल के वियतनाम के टिएन मिन्ह एनगुएन से एक घंटे और पांच मिनट चले मुकाबले में 21-17, 13-21, 18-21 से हार गए।
महिला युगल में भारत को अच्छी खबर मिली जब ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी अगले दौर में प्रवेश करने में सफल रही। विश्व चैम्पियनशिप 2011 की कांस्य पदक विजेता ज्वाला और अश्विनी की 13वीं वरीय जोड़ी ने सुए पेई चेन और वु टि जुंग की चीनी ताइपे की जोड़ी को सीधे गेम में 21-10, 21-18 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।
ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता ज्वाला और अश्विनी की जोड़ी प्री क्वार्टर फाइनल में रेइका काकीवा और मियुकी माएदा की जापान की आठवीं वरीय जोड़ी से भिड़ेगी।
महिला युगल में ही हालांकि प्रादन्या गादरे और सिक्की एन रेड्डी की जोड़ी को शिजुका मातसुओ और मैमी नेइतो की जापान की 14वीं वरीय जोड़ी के हाथों 17-21, 19-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
पुरूष युगल में प्रणव जैरी चोपड़ा और अक्षय दिवालकर की जोड़ी को मैड्स कोनराड पेटरसन और मेड्स पीलर कोल्डिंग की डेनमार्क की जोड़ी ने 21-16, 21-12 से हराया।