फुझोउ (चीन): भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को चीन ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर टूर्नामेंट के एकल वर्ग के फाइनल में पहुंच गईं। मौजूदा चैम्पियन और शीर्ष वरीय सायना ने सेमीफाइनल में चीन की यिहान वांग को 41 मिनट में 21-13, 21-18 से हराया।
यह दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक की 13वीं भिडं़त थी। सायना ने चार और वांग ने 9 बार जीत हासिल की है। इस साल खेले गए तीन आपसी मैचों में सायना विजयी रही हैं।
फाइनल में सायना का सामना चीन की ली जुइरेई से होगा। जुइरेई ने सेमीफाइनल में अपने ही देश की शिजियान वांग को 21-14, 21-5 से हराया। यह मैच 33 मिनट चला।
जुइरेई और सायना के बीच अब तक कुल 11 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से नौ बार जुइरेई विजयी रही हैं। बीते पांच मैचों से सायना लगातार जुइरेई के हाथों हारी हैं।
सायना ने क्वार्टर फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-16, 21-13 से हराया था। सायना और ओकुहारा के बीच अब तक चार बार भिड़ंत हुई है और हर मौके सायना विजयी रही हैं।