A
Hindi News खेल अन्य खेल बैडमिंटन रैंकिंग: सायना नेहवाल, पीवी सिंधु और श्रीकांत अपने-अपने स्थान पर कायम

बैडमिंटन रैंकिंग: सायना नेहवाल, पीवी सिंधु और श्रीकांत अपने-अपने स्थान पर कायम

16 साल की वैष्णवी जक्का रेड्डी चार स्थानों की छलांग लगाकर शीर्ष-50 में पहुंच गई हैं जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।

<p>सायना नेहवाल</p>- India TV Hindi सायना नेहवाल

भारतीय स्टार खिलाड़ियों पीवी सिंधु और सायना नेहवाल विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्ल्यूएफ) की जारी ताजा रैंकिंग में अपने-अपने स्थान पर बरकरार हैं। सायना पिछले सप्ताह हुए थाईलैंड ओपन से हट गई थीं जबकि सिंधु फाइनल में पहुंची थी जहां उन्हें मौजूदा विश्व चैम्पियन नोजोमी ओकुहारा से हार का सामना करना पड़ा था। ओकुहारा दो स्थान ऊपर उठकर छठे नंबर पर पहुंच गई हैं। सिंधु महिला एकल में तीसरे और सायना 10 वें स्थान पर कायम हैं।

16 साल की वैष्णवी जक्का रेड्डी चार स्थानों की छलांग लगाकर शीर्ष-50 में पहुंच गई हैं जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। रुत्विका शिवानी गडे दो स्थानों की सुधार के साथ 90वें और उत्तेजीथा राव 13 स्थान ऊपर उठकर 115वें नंबर पर पहुंच गईं हैं। पुरुष एकल में किदाबी श्रीकांत पांचवें, एच.एस. प्रणॉय 11वें, समीर वर्मा 19वें और बी. साई प्रणीत 25वें नंबर पर बने हुए हैं। थाईलैंड ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पारुपल्ली कश्यप छह स्थानों की छलांग लगाकर 48वें, शुभांकर डे तीन स्थान ऊपर उठकर 67वें और लक्ष्य सेन पांच पायदान ऊपर चढ़कर 76वें नंबर पर पहुंच गए हैं। 

पुरुष युगल में राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता सात्विक सैराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी 22वें स्थान पर हैं जबकि मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी एक पायदान के सुधार के साथ 28वें नंबर पर पहुंच गए हैं। महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी एक स्थान गिरकर 28वें नंबर पर खिसक गईं हैं। मिश्रित युगल में सात्विक और पोनप्पा की जोड़ी नौ स्थानों की लंबी छलांग लगाकर 47वें नंबर पर पहुंच गई है।