A
Hindi News खेल अन्य खेल बैडमिंटन : मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में हारी पीवी सिंधु

बैडमिंटन : मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में हारी पीवी सिंधु

सिंधु को साल के पहले टूर्नामेंट के अहम मुकाबले में 21-16, 21-16 से हरा निराश कर दिया। यह मैच 36 मिनट तक चला।

 PV Sindhu, Malaysia Masters, Badminton - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Badminton: PV Sindhu lost in quarter finals of Malaysia Masters

कुआलालम्पुर।|

विश्व चैम्पियन भारत की महिला खिलाड़ी पीवी. सिंधु शुक्रवार को मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। सिंधु को महिला एकल वर्ग के अंतिम-8 के मुकाबले में चीनी ताइपे की ताइ जु यिंग ने मात दी।

बीते साल खराब फॉर्म से जूझने वाली सिंधु से नए साल में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन यिंग ने सिंधु को साल के पहले टूर्नामेंट के अहम मुकाबले में 21-16, 21-16 से हरा निराश कर दिया। यह मैच 36 मिनट तक चला।

यह सिंधु की यिंग के खिलाफ 12वीं हार है। सिंधु सिर्फ पांच बार ही पूर्व नंबर-1 के सामने जीत हासिल कर सकी हैं।

उल्लेखनीय है कि सिंधु ने विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में यिंग को ही हराया था।

यिंग ने दमदार शुरुआत करते हुए सिंधु पर बढ़त ले ली थी। सिंधु ने कुछ देर बाद वापसी करते हुए स्कोर 7-7 कर दिया।

यिंग यहां से लगातार चार अंक लेकर 11-7 के स्कोर के साथ ब्रेक में गईं। ब्रेक के बाद भी यिग ने अपनी फॉर्म जारी रखी और पहला गेम 17 मिनट में अपने नाम कर ले गईं।

दूसरे गेम में यिंग ने सिंधु पर सात अंकों की बढ़त ले ली थी। सिंधु ने हालांकि कुछ देर बाद वापसी की और पांच मैच प्वाइंट बचाते हुए यिंग को थोड़ा परेशान कर दिया, लेकिन चीनी ताइपे खिलाड़ी ने अंतत: गेम अपने नाम किया।