इस्तांबुल: भारतीय पहलवानों के लिए दूसरे ओलम्पिक क्वालीफायर टूर्नामेंट में रविवार का दिन काफी निराशाजनक रहा। मौसम खत्री के अलावा बाकी सभी भारतीय खिलाड़ियों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। खत्री भी हालांकि ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके और 92 किलोग्राम फ्री स्टाइल पुरुष स्पर्धा के सेमीफाइनल में कड़े मुकाबले के बाद हार गए।
खत्री सेमीफाइनल में मंगोलिया के खुदरवुल्गा दोर्जखंड से 6-8 से हार गए। कांस्य पदक के लिए उनका मुकाबला तजाकिस्तान के रूस्तम इस्कानदारी से होगा।
यह ओलम्पिक में क्वालीफाई करने के लिए अंतिम टूर्नामेंट है जिसमें से फाइनल में पहुंचने वाले दो खिलाड़ी ही ओलम्पिक में जगह बना पाएंगे।
इससे पहले खत्री ने प्री-क्वार्टर फाइनल में ग्रीस के निकोलाओस पापाओइकनोमोन को टेक्निकल फॉल में 10-0 से हराया था। इसके बाद वह जर्मनी के इरिक स्वेन थिले को 8-4 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे थे।
खत्री के अलावा अन्य भारतीय खिलाड़ियों में गोपाल केदारनाथ यादव को 86 किलोग्राम वर्ग में और हितेन्द्र को 125 किलोग्राम वर्ग में निराशा हाथ लगी।
हितेन्द्र को यूक्रेन के ओलेक्सान्द्रे खोटसिन्वस्की ने 2-7 से हराया। वहीं यादव को लातविया के अरमांड्स जविरबुलिस ने 4-5 से हराया।
इससे पहले शनिवार को महिला पहलवान विनेश और साक्षी मलिक ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।