रुस के डेनिल मेदवेदेव, आंद्रे रुबलेव और ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास तीसरे दौर में अपने-अपने मुकाबले जीत शनिवार को साल के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में पहुंच गए। टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट एयूएसओपन डॉट कॉम के अनुसार, विश्व रैंकिग के चौथे नंबर के खिलाड़ी मेदवेदेव ने तीन घंटे छह मिनट तक चले मुकाबले में सर्बिया के फिलिप कराजिनोविच को 6-3, 6-3, 4-6, 3-6, 6-0 से हराकर चौथे दौर में जगह बनाई।
मेदवेदेव ने कराजिनोविच के खिलाफ पहले दो सेट आसानी से जीते लेकिन अगले दो सेटों में कराजिनोविच ने मेदवेदेव को पछाड़ा। हालांकि मेदवेदेव ने पांचवां सेट अपने नाम कर मुकाबला जीत लिया। मेदवेदेव का चौथे दौर में अमेरिका के मैकेंजी मैकडोनाल्ड से मुकाबला होगा।
यह भी पढ़ें- टेस्ट करियर में विराट कोहली के साथ पहली बार हुआ ऐसा, बना यह शर्मनाक रिकॉर्ड !
तीसरे दौर के ही एक अन्य मुकाबले में रुस के रुबलेव ने स्पेन के फेलिसिआनो को एक घंटे 32 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार सेटों में 7-5, 6-2, 6-3 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया। रुबलेव का चौथे दौर में नोर्वे के कैसपर रूड से मुकाबला होगा।
विश्व रैंकिंग में छठे नंबर के खिलाड़ी सितसिपास ने एक घंटे 34 मिनट तक चले मुकाबले में स्वीडन के माइकेल यमेर को लगातार सेटों में 6-4, 6-1, 6-1 से पराजित कर चौथे दौर में स्थान पक्का किया।