A
Hindi News खेल अन्य खेल ऑस्ट्रेलियाई ओपन की पुरस्कार राशि में हुई बढोतरी, विजेता को मिलेंगे 3 अरब 50 करोड़ रुपये

ऑस्ट्रेलियाई ओपन की पुरस्कार राशि में हुई बढोतरी, विजेता को मिलेंगे 3 अरब 50 करोड़ रुपये

ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पुरुष और महिला एकल विजेता को समान 41 लाख 20 हजार ऑस्ट्रेलियाई डालर की इनामी राशि मिलेगी जो कि पिछले साल की राशि से थोड़ा अधिक है। 

australia open price money, australia open, year 1st gram slame, tennis tournament- India TV Hindi Image Source : AP  Australian Open prize money Increases, winner will get 3 billion 50 crores rupees

मेलबर्न। साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलिया ओपन की पुरस्कार राशि में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है। इस साल पुरस्कार राशि में 13.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। इसी के साथ अब ऑस्ट्रेलिया ओपन के विजेता को 7 करोड़ 10 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (3 अरब 50 करोड़ रुपये) की इनामी राशि मिलेगी। ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पुरुष और महिला एकल विजेता को समान 41 लाख 20 हजार ऑस्ट्रेलियाई डालर की इनामी राशि मिलेगी जो कि पिछले साल की राशि से थोड़ा अधिक है। लेकिन शुरुआती दौर में हारने वाले खिलाड़ियों को अधिक फायदा होगा।

पहले दौर में बाहर होने वाले खिलाड़ी को 90 हजार ऑस्ट्रेलियाई डालर की धनराशि मिलेगी जो कि पिछले साल से 20 प्रतिशत अधिक है। दूसरे दौर में हारने वाले खिलाड़ी को पिछले साल की तुलना में 21.9 प्रतिशत अधिक यानि एक लाख 28 हजार डालर की राशि मिलेगी। टूर्नामेंट के निदेशक क्रेग टिले ने कहा कि फाइनलिस्ट को छोड़कर प्रत्येक अगले दौर की इनामी राशि में दस से अधिक प्रतिशत का बढ़ावा किया गया है। 

उन्होंने कहा, ‘‘इस साल भी हमने हर साल की तरह पुरस्कार राशि में प्रत्येक दौर के हिसाब से बढ़ोतरी की तथा हमने एकल और युगल में शुरुआती दौर में बाहर होने वाले खिलाड़ियों को भी अच्छी धनराशि से पुरस्कृत करने का फैसला किया है।’’

टिले ने कहा,‘‘हम खेल के प्रत्येक स्तर पर पुरस्कार राशि में बढ़ोतरी करने में विश्वास रखते हैं। हम खेल में व्यवहारिक करियर के लिये मार्ग प्रशस्त करने और खिलाड़ियों को अधिक कमाई करने में मदद करने के लिये खेल समूह के साथ काम करना जारी रखेंगे।’’

पिछले पांच वर्षों में पुरस्कार राशि में 61.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। अन्य ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में भी ऐसा हुआ है। ऑस्ट्रेलियाई ओपन 20 जनवरी से मेलबर्न पार्क में शुरू होगा।