निक किर्जियोस ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है। इसके लिए हालांकि उन्हें शनिवार को मेलबर्न ऐरना पर तीसरे राउंड में रूस के कारेन खाचानोव के खिलाफ पांच सेटों तक पसीना बहाना पड़ा। स्थानिय खिलाड़ी किर्जियोस ने अंतत: यह मैच 6-2, 7-6 (7-5), 6-7 (6-8), 6-7 (7-9), 7-6 (10-8) से अपने नाम किया। मैच चार घंटे 25 मिनट तक चला।
किर्जियोस चौथे दौर में अब अपने कड़े प्रतिद्वंद्वी वर्ल्ड नंबर-1 स्पेन के राफेल नडाल से भिड़ेंगे। नडाल ने हमवतन स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्ता को मात दे चौथे दौर में जगह बनाई है।
नडाल और किर्जियोस के बीच की कांटे की प्रतिस्पर्धा से पूरा टेनिस जगत वाकिफ है। दोनों ने बीच अभी तक सात मुकाबले हुए हैं और चार में नडाल को जीत मिली है तो वहीं तीन जीत किर्जियोस के हिस्से आई हैं।
आखिरी बार यह दोनों पिछले साल विंबलडन में आमने-सामने हुए थे जहां नडाल ने चार सेटों तक चले मुकाबले में जीत हासिल की थी।