A
Hindi News खेल अन्य खेल Australian Open 2020 : क्वितोवा को सीधे सेटों में हराकर पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची एश्ले बार्टी

Australian Open 2020 : क्वितोवा को सीधे सेटों में हराकर पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची एश्ले बार्टी

ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त बार्टी ने चेक गणराज्य की सातवीं वरीय क्वितोवा को 7-6 (8/6), 6-2 से हराकर पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई।

Ashleigh Barty- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Ashleigh Barty

विश्व की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने नंबर सातक की खिलाड़ी पेत्रा क्वितोवा को सीधे सेटों में हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना अमेरिका की 14वीं वरीयता प्राप्त सोफिया केनिन से होगा। 

ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त बार्टी ने पहले सेट में जूझने के बाद चेक गणराज्य की सातवीं वरीय क्वितोवा को 7-6 (8/6), 6-2 से हराकर यहां पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस तरह से 23 साल की बार्टी ने दो बार की विंबलडन चैंपियन क्वितोवा से पिछले साल क्वार्टर फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया। 

हालांकि पिछले 12 महीनों से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बार्टी बेहतरीन फार्म में हैं। उन्होंने पिछले साल फ्रेंच ओपन जीता और पहली बार रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची। बार्टी ने कहा, ‘‘यह पूरी तरह से अविश्वसनीय है। मैं जानती थी कि मुझे पेत्रा के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। पहला सेट महत्वपूर्ण था।’’ 

वहीं दूसरी तरफ मास्को में जन्मी 21 वर्षीय केनिन ने पिछले दौर में अमेरिका की 15 वर्षीय कोको गॉफ को हराया था। उन्होंने कहा कि वह बेहद उत्साहित हैं। बचपन में ही अपने परिवार के साथ न्यूयार्क में बसने वाली केनिन ने कहा, ‘‘यह कड़ा मैच था। उसने अच्छा खेल दिखाया।’’

इसी बीच सोफिया केनिन ने ट्यूनीशिया की ओनस जाबेर के विजय अभियान पर रोक लगाकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने गैरवरीयता प्राप्त जाबेर को 6-4, 6-4 से हराया।