A
Hindi News खेल अन्य खेल ATP टेनिस कप : मेदवेदेव और रूबलेव ने रूस को दिलाया पहला खिताब

ATP टेनिस कप : मेदवेदेव और रूबलेव ने रूस को दिलाया पहला खिताब

मेदवेदेव और रूबेल ने पूरे सप्ताह के दौरान शानदार प्रदर्शन किया और अपने सभी एकल आठ मैच जीते। उन्होंने केवल दो सेट गंवाए।

Daniil Medvedev- India TV Hindi Image Source : GETTY Daniil Medvedev

मेलबर्न| डेनिल मेदवेदेव और एंद्रे रूबलेव के शानदार प्रदर्शन के दम पर रूस ने रविवार को इटली को 2-0 से हराकर पहली बार एटीपी कप का खिताब अपने नाम कर लिया। मेदवेदेव ने एकल वर्ग के पहले मैच में इटली के माटिओ बेरेटिनो को एक घंटे 17 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 6-2 से मात दी और रूस को इटली के खिलाफ 1-0 की बढ़त दिला दी।

इसके बाद रूबलेव ने एकल वर्ग के दूसरे मैच में फेबियो फोगनिनी को 61 मिनट में 6-1, 6-2 हराकर रूस को 2-0 से जीत दिला दी।

मेदवेदेव और रूबेल ने पूरे सप्ताह के दौरान शानदार प्रदर्शन किया और अपने सभी एकल आठ मैच जीते। उन्होंने केवल दो सेट गंवाए।

यह भी पढ़ें- सड़क हादसे में वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज एज्रा मोसेल की हुई मौत

मेदवेदेव ने जीत के बाद कहा, "मैं अपनी टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं। एंद्रे ने अपने सभी मैच जीते हैं। यहां मेरे साथ रहने और ट्रॉफी जीतने के लिए आप सभी का धन्यवाद।"