A
Hindi News खेल अन्य खेल COVID-19: एटलेटिको ने खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ की सैलरी में की कटौती

COVID-19: एटलेटिको ने खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ की सैलरी में की कटौती

पूर्व स्पेनिश लीग चैम्पियन एटलेटिको मेड्रिड ने अपने खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ की सैलरी 70 फीसदी तक काटने का फैसला किया है।

<p>COVID-19: एटलेटिको ने...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES COVID-19: एटलेटिको ने खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ की सैलरी में की कटौती

मेड्रिड| पूर्व स्पेनिश लीग चैम्पियन एटलेटिको मेड्रिड ने अपने खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ की सैलरी 70 फीसदी तक काटने का फैसला किया है। क्लब ने एक बयान में कहा है कि इस फैसले से उसे अपने उन 430 कर्मचारियों की सैलरी देने में मदद मिलेगी, जो कोरोनावायरस के कारण छुट्टी पर भेज दिए गए हैं।

क्लब के मुताबिक मेन्स ए टीम, मेन्स बी टीम और विमेंस एक टीम की सैलरी काटी जा रही है और यह व्यवस्था इमरजेंसी तक बनी रहेगी। स्पेन में कोरोना के कारण 10 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं। स्पेन में अब तक 1.12 लाख लोग संक्रमित बताए रहे हैं।