रियो डी जनेरियो: फ्लुमिनेंस के खिलाफ 4-1 की जीत के साथ एटलेटिको मिनिएरो ब्राजीलियाई सेरी-ए फुटबाल लीग में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रविवार को डिफेंडर जेमरसन ने मैच के पहले हाफ में दो गोल दागे। मध्यांतर के बाद जेसस डाटोलो और लुआन ने भी एक-एक गोल किए।
फ्लुमिनेंस की ओर से एकमात्र गोल 89वें मिनट में ब्राजील के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी फ्रेड ने दागा।
अन्य मैचों में एवर्टन इंजूरी टाइम में गोल करते हुए फ्लामेंगो के खिलाफ मुकाबला 2-2 से ड्रा कराने में कामयाब रहा। सांतोस ने क्रुजिएरो को 1-0 से हराया, जबकि इंटरनासियोनल भी एवाई के खिलाफ 1-0 से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे। ज्वाइनविले और पामिरास का मुकाबला गोलरहित रहा।