एटलेटिको मेड्रिड ने स्पेनिश ला लीगा में खेले गए मुकाबले में एटलेटिक क्लब बिल्बाओ को 2-1 से हराकर लीग में अपने और बार्सिलोना के बीच छह अंकों का फासला बना लिया है। बुधवार रात खेले गए इस मुकाबले में क्लब बिल्बाओ के लिए इकेर मुनैन ने 21वें मिनट में गोल करके टीम को 1-0 की बढ़त बना दिला दी।
हालांकि एटलेटिको मेड्रिड ने इसके बाद वापसी करते हुए 45वें मिनट में ही मार्कस लोरेंटो के हेडर से किए गए गोल की बदौलत 1-1 की बराबरी हासिल कर ली।
मेजबान टीम ने इसके बाद दूसरे हाफ के पांच मिनट के अंदर ही लुउस सुआरेज के एक और गोल की बदौलत 2-1 की बढ़त बना ली।
एटलेटिको मेड्रिड ने इस बढ़त को अंत तक कायम रखते हुए 2-1 से मुकाबला अपने नाम कर लिया।