A
Hindi News खेल अन्य खेल एटीके-मोहन बागान ने भारतीय डिफेंडर झिंगन से किया करार

एटीके-मोहन बागान ने भारतीय डिफेंडर झिंगन से किया करार

केरला ब्लास्टर्स का यह पूर्व खिलाड़ी यूरोप में विशेषकर पुर्तगाल में खेलना चाहता था लेकिन कोरोना वायरस महामारी ने उनकी योजनाओं को बदलने पर मजबूर कर दिया। 

ATK-Mohun, Footbal, sports - India TV Hindi Image Source : TWITTER: @INDIANFOOTBALL Football

इंडियन सुपर लीग की गत चैम्पियन एटीके-मोहन बागान ने शनिवार को भारतीय डिफेंडर संदेश झिंगन से करार करने की घोषणा की। क्लब ने हालांकि अर्जुन पुरस्कार प्राप्त कर चुके 27 साल के फुटबॉलर से हुए करार की राशि का खुलासा नहीं किया। 

झिंगन ने क्लब द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैं एटीके-मोहन बागान से जुड़कर खुश हूं। मैंने कोच और क्लब के मालिकों के साथ बात की और मैं खुश हूं कि उन्हें लगा कि मैं इस परिवार का हिस्सा हो सकता हूं। ’’ 

केरला ब्लास्टर्स का यह पूर्व खिलाड़ी यूरोप में विशेषकर पुर्तगाल में खेलना चाहता था लेकिन कोरोना वायरस महामारी ने उनकी योजनाओं को बदलने पर मजबूर कर दिया। 

अब वह क्लब से जुड़ गये और एएफसी कप 2021 में हिस्सा लेंगे।