चेन्नई| भारत शुक्रवार को एशियाई ऑनलाइन नेशन्स कप टीम चैम्पियनशिप के पुरूष वर्ग में एक जीत और दो ड्रा से छह दौर के बाद चौथे स्थान पर पहुंच गया। शीर्ष वरीय भारतीय टीम तीन दौर के बाद छठे स्थान पर थी। भारत ने छठे दौर में दूसरी वरीयता प्राप्त मजबूत कजाखस्तान से 2-2 से ड्रा खेला जबकि ईरान के साथ चौथे दौर में अंक बांटने के बाद उसने जोर्डन को 3.5-0.5 अंक से हराया।
भारत-कजाखस्तान मैच में 16 वर्षीय निहाल सरीन और अनुभवी के शशिकिरा ने क्रमश: रूस्तम खुनुतदियोव और डेनिस माखनेव पर जीत हासिल की। बी अधिबान और कप्तान सूर्य शेखर गांगुली अपने मैच गंवा बैठे।
IPL 2020 : दिल्ली के खिलाफ मिली हार से निराश हैं राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ, बल्लेबाजों को दी यह सलाह
शशिकिरण ने अभी तक अपने सभी छह मैच जीते हैं जबकि गांगुली ने पांच में से चार बाजी अपने नाम की हैं। महिला वर्ग में शनिवार को चौथे से छठे दौर खेले जायेंगे जिसमें शीर्ष वरीय भारतीय टीम आठवें स्थान पर हैं। टूर्नामेंट 25 अक्टूबर को फाइनल के साथ खत्म होगा।