A
Hindi News खेल अन्य खेल 'गोल्डन गर्ल' हिमा दास को बड़ा सम्मान, बनीं यूनीसेफ की युवा एम्बेसेडर

'गोल्डन गर्ल' हिमा दास को बड़ा सम्मान, बनीं यूनीसेफ की युवा एम्बेसेडर

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष-इंडिया (यूनीसेफ-इंडिया) ने एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता हिमा दास को अपना युवा एम्बेसेडर नियुक्त किया है। 

'गोल्डन गर्ल' हिमा दास को बड़ा सम्मान, बनीं यूनीसेफ की युवा एम्बेसेडर- India TV Hindi Image Source : TWITTER 'गोल्डन गर्ल' हिमा दास को बड़ा सम्मान, बनीं यूनीसेफ की युवा एम्बेसेडर

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र बाल कोष-इंडिया (यूनीसेफ-इंडिया) ने एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता हिमा दास को अपना युवा एम्बेसेडर नियुक्त किया है। यूनीसेफ ने 14 नवंबर को मनाए जाने वाले बाल दिवस की संध्या पर ट्वीट कर इसकी घोषणा की।

असम की रहने वाली हिमा ने अपनी इस नई जिम्मेदारी को लेकर कहा, " यूनीसेफ-इंडिया का युवा एम्बेसेडर चुने जाने से मैं बहुत खुश हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं बच्चों को उनके सपनों को पूरा करने के लिए उन्हें प्र्रेरित कर पाऊंगी।" 

नौगांव जिले की रहने वाली हिमा ने एशियाई खेलों में महिलाओं की चार गुणा 400 मीटर रिले स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। इसके अलावा उन्होंने महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा का रजत पदक भी जीता था।