भारतीय महिला कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे को हराकर लगातार तीसरी बार एशियाई खेलों की कबड्डी स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली। पिछली दो बार स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में चीनी ताइपे को 27-14 से मात दी।
तीन बार 2012, 2013 और 2014 में स्वर्ण पदक जीत चुकी भारतीय टीम का सामना ईरान या थाईलैंड से होगा। भारत ग्रुप ए में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंचा था। पुरूष वर्ग में सात बार की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय टीम का सामना सेमीफाइनल में ईरान से होगा।
साफ है कि कबड्डी में भारत अब तक बेहतरीन खेल दिखाता रहा है और इस बार भी टीम से पदक की उम्मीदें बढ़ गई हैं। कबड्डी टीम से उनके फैंस को गोल्ड की उम्मीदें हैं, अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या कबड्डी में भारत गोल्ड जीत पाता है या नहीं।