A
Hindi News खेल अन्य खेल एशियाई खेल (तैराकी): .01 सेकेंड से ब्रॉन्ज मेडल से चूके वीरधवल खड़े

एशियाई खेल (तैराकी): .01 सेकेंड से ब्रॉन्ज मेडल से चूके वीरधवल खड़े

भारतीय तैराक ने इस स्पर्धा के फाइनल में 22.47 सेंकेंड का समय निकाला जबकि तीसरे स्थान पर रहकर कांस्य पदक जीतने वाले जापान के शुनिचि नाकाओ ने 22.46 सेकेंड का समय निकालते हुए पदक अपने नाम किया। 

<p><span style="color: #333333; font-family: sans-serif,...- India TV Hindi  वीरधवल खड़े

जकार्ता: भारत के पुरुष तैराक वीरधवल खड़े 18वें एशियाई खेलों के तीसरे दिन मंगलवार को 50 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में सिर्फ .01 सेकेंड से पदक से चूक गए।

भारतीय तैराक ने इस स्पर्धा के फाइनल में 22.47 सेंकेंड का समय निकाला जबकि तीसरे स्थान पर रहकर कांस्य पदक जीतने वाले जापान के शुनिचि नाकाओ ने 22.46 सेकेंड का समय निकालते हुए पदक अपने नाम किया। 

स्पर्धा का स्वर्ण 22.11 सेकेंड का समय निकालने वाले चीन के यू हेक्सिन के नाम रहा। जापान के काटसुमी नाकामुरा ने 22.20 का समय निकालते हुए रजत पदक पर कब्जा जमाया।