A
Hindi News खेल अन्य खेल एशियाई खेल (कुश्ती) : ओलंपिक की हार का बदला लेते हुए विनेश फोगाट ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह

एशियाई खेल (कुश्ती) : ओलंपिक की हार का बदला लेते हुए विनेश फोगाट ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह

विनेश ने प्री-क्वार्टर फाइनल में सुन को 8-1 से करारी शिकस्त दी। 

<p>विनेश फोगाट</p>- India TV Hindi विनेश फोगाट

जकार्ता: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए ओलम्पिक खेलों में चीन की युन यानान से अपनी हार का बदला लेते हुए 18वें एशियाई खेलों में सोमवार को महिलाओं की 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। विनेश ने प्री-क्वार्टर फाइनल में सुन को 8-1 से करारी शिकस्त दी। पहले चरण में विनेश ने पहले ही चीन की पहलवान सुन यानान को पैर से पकड़कर मैट पर पटका और दो अंक हासिल कर बढ़त ले ली। इस दौरान विनेश को पैर में थोड़ा दर्द महसूस हुआ था, लेकिन वह फिर मैट पर वापसी कर गईं। 

रियो ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता सुन अच्छा डिफेंस कर रही थीं और इसी कारण विनेश अधिक अंक हासिल नहीं कर पाईं। सुन ने यहां विनेश का पैर पकड़कर उन्हें पटकने की कोशिश की लेकिन भारतीय महिला पहलवान विनेश अच्छा डिफेंस कर सुन के दांव पर ही पलटी मारते हुए छह अंक हासिल किए और 8-0 से बढ़त हासिल कर ली। 

विनेश ने आखिरी मिनट में अच्छा डिफेंस करते हुए सुन को हावी होने का मौका नहीं दिया और अंत में 8-1 से जीत हासिल की।