A
Hindi News खेल अन्य खेल एशियन गेम्स 2018 (बैडमिंटन): महिला युगल के प्री-क्वार्टर फाइनल में अश्विनी-रेड्डी

एशियन गेम्स 2018 (बैडमिंटन): महिला युगल के प्री-क्वार्टर फाइनल में अश्विनी-रेड्डी

अश्विनी और रेड्डी की जोड़ी ने अंतिम-32 दौर में हॉन्गकॉन्ग की एनजीए येउंग और एनजी विंग की जोड़ी को मात दी।

<p>अश्विनी पोनप्पा</p>- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES अश्विनी पोनप्पा

अश्विनी पोनप्पा और एन.सिक्की रेड्डी की भारतीय महिला जोड़ी ने 18वें एशियाई खेलों के पांचवें दिन अच्छी शुरुआत करते हुए बैडमिंटन में महिला युगल स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। अश्विनी और रेड्डी की जोड़ी ने अंतिम-32 दौर में हॉन्गकॉन्ग की एनजीए येउंग और एनजी विंग की जोड़ी को मात दी। 

भारतीय जोड़ी ने इस स्पर्धा में येउंग और विंग की जोड़ी को केवल 32 मिनटों के भीतर सीधे गेमों में 21-16, 21-15 से मात देकर अंतिम-16 दौर में जगह बना ली। पहले गेम में अश्विनी और रेड्डी ने हॉन्गकॉन्ग की जोड़ी पर दबाव बनाए रखा और 14-9 से अच्छी बढ़त हासिल की, लेकिन प्रतिद्वंद्वी जोड़ी ने अच्छी वापसी करतेहुए 15-15 से स्कोर बराबर कर लिया। 

इस मौके पर अश्विनी और रेड्डी ने अपनी रणनीति में नया रुख लाते हुए येउंग और विंग की जोड़ी को मौका न देकर इस गेम को 21-16 से अपने नाम किया। दूसरे गेम में भी दोनों जोड़ियों के बीच बराबर का संघर्ष देखा गया। एक समय पर दोनों का स्कोर 10-10 से बराबर था लेकिन यहां अपने खेल में वापसी करते हुए अश्विनी और रेड्डी की भारतीय जोड़ी ने दूसरा गेम 21-15 से अपने नाम कर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।