A
Hindi News खेल अन्य खेल Asian Games 2018: सेमीफाइनल में साइना नेहवाल को मिली हार, कांस्य से करना पड़ा संतोष

Asian Games 2018: सेमीफाइनल में साइना नेहवाल को मिली हार, कांस्य से करना पड़ा संतोष

चीनी ताइपे की वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी ताई जू यिंग ने साइना नेहवाल को हरा दिया।

<p>साइना नेहवाल</p>- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES साइना नेहवाल

एशियन गेम्स 2018 के 9वें दिन भारत को कांस्य के रूप में पहला मेडल मिला। भारत को ये मेडल बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने दिलाया। हालांकि साइना से हर किसी को गोल्ड की उम्मीद थी लेकिन वो चीनी ताइपे की वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी ताई जू यिंग से हार गईं। यिंग ने साइना के गोल्ड मेडल के सपने पर पानी फेर दिया और इस तरह से कांस्य से संतोष करना पड़ा। यिंग के सामने साइना बिल्कुल भी चुनौती पेश नहीं कर सकीं और लगातार दोनों सेट हार गईं।

पहला सेट साइना 17-21 और दूसरा 14-21 से हार गईं। इस हार के साथ ही साइना के हाथ से गोल्ड फिसल गया। आपको बता दें कि वर्ल्ड नंबर-1 साइना की ये यिंग के खिलाफ लगातार 10वीं हार है। साइना शुरुआत से ही मैच में पिछड़ती नजर आ रही थीं और यिंग लगातार बढ़त बनाती जा रही थीँ।

आखिर में साइना को मुकाबला हारना पड़ा। महिला एकल बैडमिंटन में भारत के पास अभी भी गोल्ड की उम्मीद कायम है। क्योंकि भरात की दूसरी स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधू भी सेमीफाइनल में हैं और उनका मुकाबला भी आज ही खेला जाना है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या सिंधू भारत को गोल्ड दिला पाती हैं या नहीं।