A
Hindi News खेल अन्य खेल एशियन गेम्स 2018 (टेनिस) : पुरुष युगल के फाइनल में बोपन्ना-शरण

एशियन गेम्स 2018 (टेनिस) : पुरुष युगल के फाइनल में बोपन्ना-शरण

बोपन्ना-शरण ने तीन सेटों तक चले रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में जापान के काइतो युसूगी और एस. शिमाबुकूरो की जोड़ी को 2-1 से हराया।

<p>रोहन बोपन्ना</p>- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES रोहन बोपन्ना

रोहन बोपन्ना और दिविज शरण ने 18वें एशियाई खेलों में गुरुवार को अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए पुरुष युगल स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है। बोपन्ना-शरण ने तीन सेटों तक चले रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में जापान के काइतो युसूगी और एस. शिमाबुकूरो की जोड़ी को 2-1 से हराया। 

जापान की जोड़ी ने मैच की शानदार शुरुआत की और पहले सेट को 6-4 से अपने नाम किया। बोपन्ना-शरण ने दूसरे सेट में शानदार वापसी करते हुए 6-3 से जीत दर्ज की। तीसरे और निर्णायक सेट में भी दोनों जोड़ियों के बीच कड़ी टक्कर हुई और सेट टाई-ब्रेकर में चला गया, जहां भारतीय खिलाड़ियों ने 10-8 से बाजी मारी। 

वहीं, बैडमिंटन से भी भारत के लिए अच्छी खबर है। अश्विनी पोनप्पा और एन.सिक्की रेड्डी की भारतीय महिला जोड़ी ने महिला युगल स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। अश्विनी और रेड्डी की जोड़ी ने अंतिम-32 दौर में हॉन्गकॉन्ग की एनजीए येउंग और एनजी विंग की जोड़ी को मात दी।