रोहन बोपन्ना और दिविज शरण ने 18वें एशियाई खेलों में गुरुवार को अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए पुरुष युगल स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है। बोपन्ना-शरण ने तीन सेटों तक चले रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में जापान के काइतो युसूगी और एस. शिमाबुकूरो की जोड़ी को 2-1 से हराया।
जापान की जोड़ी ने मैच की शानदार शुरुआत की और पहले सेट को 6-4 से अपने नाम किया। बोपन्ना-शरण ने दूसरे सेट में शानदार वापसी करते हुए 6-3 से जीत दर्ज की। तीसरे और निर्णायक सेट में भी दोनों जोड़ियों के बीच कड़ी टक्कर हुई और सेट टाई-ब्रेकर में चला गया, जहां भारतीय खिलाड़ियों ने 10-8 से बाजी मारी।
वहीं, बैडमिंटन से भी भारत के लिए अच्छी खबर है। अश्विनी पोनप्पा और एन.सिक्की रेड्डी की भारतीय महिला जोड़ी ने महिला युगल स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। अश्विनी और रेड्डी की जोड़ी ने अंतिम-32 दौर में हॉन्गकॉन्ग की एनजीए येउंग और एनजी विंग की जोड़ी को मात दी।