रजत चौहान, अमन सैनी और अभिषेक वर्मा की भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम ने 18वें एशियाई खेलों में 10वें दिन मंगलवार को कंपाउंड टीम स्पर्धा का रजत पदक जीता। फाइनल में 229-229 से बराबरी के बाद भारतीय टीम शूट-ऑफ में दक्षिण कोरिया से हार गई और इस कारण उसे रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
इस हार के कारण भारतीय टीम 2014 में हुए इंचियोन में हुए एशियाई खेलों में इसी स्पर्धा में जीते गए अपने स्वर्ण पदक को नहीं बचा सकी। वहीं, महिला टीम ने भी कंपाउंड स्पर्धा में रजत अपने नाम किया। दक्षिण कोरिया की टीम ने भारतीय महिला टीम को फाइनल मुकाबले में 231-228 से मात दी। भारत की झोली में 10वें दिन गिरा ये पहला पदक है। हालांकि मुकाबले में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और दक्षिण कोरिया को कड़ी टक्कर दी।
भारतीय टीम आखिरी 3 शॉट तक गोल्ड की रेस में था। मैच बेहद रोमांचक हो गया था। लेकिन आखिरी 3 शॉट में भारत के हाथ से मैच और गोल्ड फिसल गया। हालांकि भारत ने अपने प्रदर्शन से हर किसी का दिल जरूर जीत लिया।