A
Hindi News खेल अन्य खेल एशियाई खेल (एथलेटिक्स): महिलाओं की लंबी कूद में नीना वरकिल ने जीता रजत

एशियाई खेल (एथलेटिक्स): महिलाओं की लंबी कूद में नीना वरकिल ने जीता रजत

नीना ने सोमवार को हुए फाइनल में 6.51 मीटर के साथ रजत पदक अपने नाम किया। 

<p><span class="scayt-misspell-word"...- India TV Hindi नीना वरकिल

जकार्ता: एशियाई खेलों के 18वें संस्करण में नौवें दिन भारतीय खिलाड़ियों के रजत पदक जीतने का सिलसिला जारी है और इसमें नया नाम शामिल हुआ है नीना वरकिल का जो महिलाओं की लंबी कूद स्पर्धा में दूसरे पायदान पर रहीं। नीना ने सोमवार को हुए फाइनल में 6.51 मीटर के साथ रजत पदक अपने नाम किया। 

फाइनल में नीना ने दमदार शुरुआत की और पहले प्रयास में 6.41 मीटर की कूद लगाई। दूसरे और तीसरे प्रयास में उन्होंने 6.40 और 6.50 मीटर की दूरी तय की जबकि पांचवें प्रयास में उन्होंने 6.51 मीटर की कूद लगाई। अगले दो प्रयासों में वह 6.46 और 6.50 मीटर की ही दूरी तय कर पाईं। 

वियतनाम की थाओ थू थी बुई ने 6.55 मीटर की कूद लगाते हुए स्वर्ण जबकि चीन की शिओलिंग शू ने 6.50 मीटर की कूद लगाते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।