A
Hindi News खेल अन्य खेल एशियन गेम्स 2018 (तैराकी): 4 गुणा 100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले के फाइनल में भारत

एशियन गेम्स 2018 (तैराकी): 4 गुणा 100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले के फाइनल में भारत

 एरोन एंजेल डिसूजा, अंशुल कोठारी, सजन प्रकाश और विर्धावल खड़े की टीम ने अंतिम सूची में आठवां स्थान हासिल कर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। 

<p>एशियन गेम्स 2018</p>- India TV Hindi एशियन गेम्स 2018

भारतीय पुरुष टीम ने 18वें एशियाई खेलों में पुरुषों की 4 गुणा 100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है। एरोन एंजेल डिसूजा, अंशुल कोठारी, सजन प्रकाश और विर्धावल खड़े की टीम ने अंतिम सूची में आठवां स्थान हासिल कर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। 

भारतीय पुरुष टीम ने हीट-1 में 3 मिनट और 25.17 सेकेंड का समय लेकर पहला स्थान हासिल किया था। एशियन गेम्स में भारत का शानदार सफर जारी है। इससे पहले तीसरे दिन भारत की महिला पहलवान दिव्या काकरान ने68 किलोग्राम भारवर्ग फ्री स्टाइल स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया।

दिव्या ने कांस्य पदक के मैच में चीनी ताइपे की चेन वेनलिंग को 10-0 से मात देकर तकनीकी दक्षता के आधार पर मात देते हुए अपने पहले ही एशियाई खेलों में पदक जीता। दिव्या को मंगोलिया की पहलवान तुमेनटसेटसेग शारखु ने क्वार्टर फाइनल में 11-1 से मात दी थी। भारत के अब तक 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज हो गए हैं।