A
Hindi News खेल अन्य खेल एशियन गेम्स 2018 (नौकायन): पदक से चूके भारतीय एथलीट

एशियन गेम्स 2018 (नौकायन): पदक से चूके भारतीय एथलीट

भारतीय एथलीट 18वें एशियाई खेलों में पांचवें दिन नौकायन की पुरुष युगल स्कल्स और महिला पेयर स्पर्धा में पदक से चूक गए।

<p>एशियन गेम्स</p>- India TV Hindi एशियन गेम्स

भारतीय एथलीट 18वें एशियाई खेलों में पांचवें दिन नौकायन की पुरुष युगल स्कल्स और महिला पेयर स्पर्धा में पदक से चूक गए। भारत को पुरुष युगल स्कल्स के फाइनल में चौथा स्थान हासिल हुआ। वहीं महिला पेयर स्पर्धा में भारतीय महिलाओं को फाइनल-बी में पहला स्थान मिला। 

पुरुष युगल स्कल्स के फाइनल को भारत के ओम प्रकाश और स्वर्ण सिंह की जोड़ी ने 6 मिनट और 50.91 सेकेंड में पूरी की। वे कांस्य पदक जीतने वाली थाईलैंड की जोड़ी से केवल कुछ सेकेंड से रह गए। 

महिला पेयर स्पर्धा में भारतीय महिलाओं संजुक्ता डुंग डुंग और हरप्रीत कौर (8 मिनट और 30.18 सेकेंड) को फाइनल-बी में पहला स्थान हासिल हुआ लेकिन पदक के लिए उनका समय पर्याप्त नहीं था।