A
Hindi News खेल अन्य खेल एशियन गेम्स 2018 (तीरंदाजी): रिकर्व इंडिविजुअल के प्री-क्वार्टर फाइनल में भारतीय तीरंदाज

एशियन गेम्स 2018 (तीरंदाजी): रिकर्व इंडिविजुअल के प्री-क्वार्टर फाइनल में भारतीय तीरंदाज

महिला इंडिविजुअल में दीपिका ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

<p>एशियन गेम्स</p>- India TV Hindi एशियन गेम्स

महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी और पुरुष तीरंदाज विश्वास और अतानु दास ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए एशियाई खेलों में गुरुवार को अपनी-अपनी रिकर्व इंडिविजुअल स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। महिला इंडिविजुअल में दीपिका ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है लेकिन एक अन्य महिला तीरंदाजद प्रोमिला दामेरी असफल रहीं।

दीपिका ने रिकर्व महिला इंडिविजुअल स्पर्धा के अंतिम-16 के एलिमिनेशन राउंड में उत्तरी कोरिया की जी ह्यांग री को 6-2 से मात दी। प्री-क्वार्टर फाइनल में उनका सामना ताइवान की चेन ली से होगा। प्रोमिला को अंतिम-16 के एलिमिनेशन राउंड में मंगोलिया की उरानतुंगालाग बिशिंदी ने 6-2 से हराकर बाहर किया। 

पुरुष रिकर्व इंडिविजुअल के अंतिम-16 के एलिमिनेशन राउंड में विश्वास ने मंगोलिया के पुरेवेसुरेन बाता को 6-2 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, जहां उनका सामना कजाकिस्तान के इलफत अबदुल्लिन से होगा। इसके अलावा, अतानु ने उत्तरी कोरिया के योंग पाक को 7-3 से मात देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, जहां उनकी भिड़ंत कजाकिस्तान के डेनिस गानकिन से होगी।