A
Hindi News खेल अन्य खेल एशियाई खेल (टेबल टेनिस): भारतीय महिलाओं की विजयी शुरुआत

एशियाई खेल (टेबल टेनिस): भारतीय महिलाओं की विजयी शुरुआत

भारतीय टीम का सामना अगले मैच में रविवार को ही चीन से होगा और इसके बाद वह ईरान से भिड़ेगी। 

<p><span style="color: #333333; font-family: sans-serif,...- India TV Hindi  मोउमा दास 

जकार्ता: भारतीय महिला खिलाड़ियों ने 18वें एशियाई खेलों में आठवें दिन रविवार को टेबल टेनिस में महिला टीम स्पर्धा की विजयी शुरुआत की। महिला टेबल टेनिस टीम ने कतर को पूल-ए में 3-0 से हराया। इस क्रम के पहले मुकाबले में मोउमा दास ने भारतीय टीम का खाता खोला। उन्होंने कतर की महा अली को 11-3, 11-2, 11-4 से हराया। 

इसके बाद, अहिका मुखर्जी ने दूसरे मैच में मोहम्मद अया को 11-2, 10-12, 11-2, 11-3 से हराकर भारतीय टीम को 2-0 की बढ़त दे दी। सुतिर्था मुखर्जी ने तीसरे मैच में महा फरामार्जी को 11-3, 11-3, 11-6 से हराकर भारत की जीत पक्की की। 

भारतीय टीम का सामना अगले मैच में रविवार को ही चीन से होगा और इसके बाद वह ईरान से भिड़ेगी।