जकार्ता। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन शनिवार को महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सिंधु ने अंतिम-16 के मैच में मेजबान देश इंडोनेशिया की मारिकस्का तुनजुंग को सीधे गेमों में 21-12, 21-15 से मात दी।
सिंधु को मैच जीतने मे किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आई। पहले गेम में सिंधु ने 9-5 की बढ़त ले ली थी जिसे उन्होंने कायम रखा और ब्रेक के बाद तक 18-12 से आगे रहीं। यहां से तुनजुंग को वापसी का मौका नहीं मिला।
दूसरे गेम में तुनजुंग ने सिंधु को बैकफुट पर धकलने की कोशिश की लेकिन रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता ने अपने अनुभव और तेजी से तुंनजुंग को बैकफुट पर रखा।
दूसरे गेम में सिंधु ने शुरुआत में ही 6-2 की बढ़त ले ली थी जिसे उन्होंने 12-7 तक पहुंचा दिया। तुनजुंग ने कुछ अंक बटोरते हुए स्कोर 12-14 किया लेकिन सिंधु ने उन्हें ज्यादा आगे नहीं जाने दिया और 21-15 से गेम जीत मैच अपने नाम किया।