जकार्ता: भारतीय खिलाड़ी हर्षिता तोमर ने 18वें एशियाई खेलों में 13वें दिन शुक्रवार को ओपन लासेर 4.7 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। हर्षिता ने इस स्पर्धा में कुल 62 अंक और 50 नेट अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
भारत की हर्षिता को पछाड़ते हुए मलेशिया को मोहम्मद फौजी कमान शाह ने स्वर्ण पदक पर और चीन के जियानशियोंग वांग ने रजत पदक पर कब्जा जमाया।
पूर्व तैराक हर्षिता ने पदक जीतने के बाद कहा,‘‘देश के लिये पदक जीतना बेहद अच्छा अहसास है। मैं इसे बयां नहीं कर सकती। मेरे लिये यह काफी कुछ सीखने का अनुभव रहा है। ’’