A
Hindi News खेल अन्य खेल एशियन गेम्स 2018 (कुश्ती): हरप्रीत सिंह ने 87 किलो ग्राम ग्रीको-रोमन कुश्ती के सेमीफाइनल में जगह बनाई

एशियन गेम्स 2018 (कुश्ती): हरप्रीत सिंह ने 87 किलो ग्राम ग्रीको-रोमन कुश्ती के सेमीफाइनल में जगह बनाई

सेमीफाइनल में हरप्रीत का सामना उज्बेकिस्तान के रुस्तम असाकालोव से होगा।

<p>हरमनप्रीत सिंह</p>- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES हरमनप्रीत सिंह

केवल एक मिनट और 30 में टेक्निकल सुपिरियोरिटी के दम पर अपना मुकाबला समाप्त करते हुए 18वें एशियाई खेलों में कुश्ती में पुरुषों की 87 किलोग्राम ग्रीको-रोमन स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

हरप्रीत ने क्वार्टर फाइनल में जापान के मसातो सुमी को 8-0 से मात दी। हरप्रीत ने अपने प्रतिद्वंद्वी को पटखनी देते हुए सेमीफाइनल की राह तय की है। ​सेमीफाइनल में हरप्रीत का सामना उज्बेकिस्तान के रुस्तम असाकालोव से होगा।

इससे पहले प्री-क्वार्टरफाइनल में हरप्रीत सिंह ने दक्षिण कोरिया के हीज्यून पार्क को 4-1 से मात दी थी। पहले राउंड में हरप्रीत ने दक्षिण कोरियाई पहलवान को पटकते हुए 2-0 की बढ़त बनाई। हीज्यून अच्छा डिफेंस कर रहे थे। ऐसे में हरप्रीत के लिए ज्यादा अंक लेना मुश्किल था। अपनी क्षमता को बनाए रखते हुए हरप्रीत ने अटैक बरकरार रखा और दूसरे राउंड में भी दो अंक हासिल कर अंत में 4-1 से जीत कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।