A
Hindi News खेल अन्य खेल एशियाई खेल (निशानेबाजी): लक्ष्य शैरॉन ने पुरुषों की ट्रैप स्पर्धा में जीता सिल्वर मेडल

एशियाई खेल (निशानेबाजी): लक्ष्य शैरॉन ने पुरुषों की ट्रैप स्पर्धा में जीता सिल्वर मेडल

लक्ष्य ने कुल 50 शॉट्स में 43 सटीक निशाने लगाए। इस स्पर्धा की स्वर्ण चीनी ताइपे के कुंपी यांग ने जीता।

<p><span style="color: #333333; font-family: sans-serif,...- India TV Hindi  लक्ष्य शैरॉन

जकार्ता: भारत के निशानेबाज लक्ष्य शैरॉन ने 18वें एशियाई खेलों के दूसरे दिन सोमवार को पुरुषों की ट्रैप स्पर्धा के फाइनल में दूसरा स्थान हासिल करते हुए रजत पदक पर कब्जा जमाया। भारत के ही मानवजीत संधू भी एक समय पदक की दौड़ में थे, लेकिन 35 शॉट में उन्होंने कुल 26 का स्कोर किया था और इस वजह से वह पदक की दौड़ से बाहर हो गए। 

लक्ष्य ने कुल 50 शॉट्स में 43 सटीक निशाने लगाए। इस स्पर्धा की स्वर्ण चीनी ताइपे के कुंपी यांग ने जीता। उन्होंने 48 का स्कोर किया। 

कांस्य पदक दक्षिण कोरिया के अहन डाएमयोंग के नाम रहा, जिन्होंने 30 का स्कोर किया। 

मानवजीत संधू पहले ही एलिमिनेट होकर पदक की दौड़ से बाहर हो गए थे।