A
Hindi News खेल अन्य खेल एशियाई खेल (निशानेबाजी): महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में हारीं अपूर्वी

एशियाई खेल (निशानेबाजी): महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में हारीं अपूर्वी

अपूर्वी को फाइनल में चौथा स्थान मिला और इस कारण वह इस स्पर्धा में पदक से चूक गईं।

<p><span style="color: #333333; font-family: sans-serif,...- India TV Hindi अपूर्वी चंदेला

जकार्ता: भारतीय महिला निशानेबाज अपूर्वी चंदेला को 18वें एशियाई खेलों में सोमवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल निशानेबाजी स्पर्धा के फाइनल में हार मिली। अपूर्वी को फाइनल में चौथा स्थान मिला और इस कारण वह इस स्पर्धा में पदक से चूक गईं। हालांकि, चंदेला ने इससे पहले इसी स्पर्धा के मिश्रित टीम में कांस्य पदक जीता था। 

शुरुआत में अपूर्वी ने अच्छा प्रदर्शन कर तीसरा स्थान प्राप्त किया था, लेकिन गलत निशाना लगाने के कारण वह ईरान की निशानेबाज से हार गईं और पांचवें स्थान पर रहीं। 

इससे पहले अपूर्वी ने क्वालिफिकेशन में 629.4 अंक हासिल करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया था। इस स्पर्धा में शामिल एक अन्य महिला निशानेबाज एलावेनिल वालारेवान को 14वां स्थान हासिल हुआ और वह फाइनल से बाहर हो गईं थी।