A
Hindi News खेल अन्य खेल एशियाई खेल (नौकायन): डबल स्कल्स के फाइनल में भारतीय महिला, पुरुष टीम

एशियाई खेल (नौकायन): डबल स्कल्स के फाइनल में भारतीय महिला, पुरुष टीम

पुरुषों ने भी डबल्स स्कल्स स्पर्धा में दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई। ओम प्रकाश और स्वर्ण सिंह 7 मिनट 10.26 सेकेंड के साथ हीट में दूसरे पायदान पर रहे। 

<p><span style="color: #333333; font-family: sans-serif,...- India TV Hindi  स्वर्ण सिंह

जकार्ता: भारत की पुरुष और महिला टीम ने रविवार को जारी 18वें एशियाई खेलों में नौकायन की डबल स्कल्स स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है। महिलाओं की डबल्स स्कल्स स्पर्धा में सयाली राजेंद्र शेलाके और पूजा ने 8 मिनट 50.48 सेकेंड का समय निकाला और हीट में पांचवें पायदान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई। 

दूसरी ओर पुरुषों ने भी डबल्स स्कल्स स्पर्धा में दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई। ओम प्रकाश और स्वर्ण सिंह 7 मिनट 10.26 सेकेंड के साथ हीट में दूसरे पायदान पर रहे। 

पुरुषों के पेयर स्पर्धा में भी मलकीत सिंह और गुरिंदर सिंह भी फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे। इन्होंन 7 मिनट 37.20 सेकेंड का समय निकाला और हीट में तीसरे पायदान पर रहे।