A
Hindi News खेल अन्य खेल एशियन गेम्स 2018 (टेनिस): अंकिता रैना ने महिला एकल के सेमीफाइनल में जगह बनाई

एशियन गेम्स 2018 (टेनिस): अंकिता रैना ने महिला एकल के सेमीफाइनल में जगह बनाई

अंकिता ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हॉन्गकॉन्ग की यूडीस वोंग चोंग को मात दी। 

<p>अंकिता रैना</p>- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES अंकिता रैना

चार साल की उम्र में टेनिस कोर्ट पर कदम रखने वाली भारतीय खिलाड़ी अंकिता रैना ने अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए 18वें एशियाई खेलों में महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अंकिता ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हॉन्गकॉन्ग की यूडीस वोंग चोंग को मात दी। 

पिछली बार 2014-इंचियोन में हुए एशियाई खेलों में महिला एकल के अंतिम-16 दौर के बाद बाहर होने वाली अंकिता ने इस बार सेमीफाइनल में कदम रखा है। अंकिता ने एक घंटे और 21 मिनट तक चले मुकाबले में यूडीस को सीधे सेटों में 6-4, 6-1 से मात देकर पदक पक्का कर लिया है। 

पहले सेट की शुरुआत में अंकिता को हांगकांग की खिलाड़ी के खिलाफ 1-4 से पिछड़ते देखा जा रहा था लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करते हुए इसे 6-4 से अपने नाम किया। दूसरे सेट में अंकिता ने पूरी तरह से अपना दबदबा बनाते हुए 6-1 से जीत कर अंतिम-4 की राह बनाई।