A
Hindi News खेल अन्य खेल एशियन कप क्वालीफायर्स में अफगानिस्तान के खिलाफ पूरे 3 अंक बटोरना चाहेगा भारत

एशियन कप क्वालीफायर्स में अफगानिस्तान के खिलाफ पूरे 3 अंक बटोरना चाहेगा भारत

भारतीय फुटबॉल टीम मंगलवार को 2023 एशियन कप क्वालीफायर्स के ग्रुप-ई के अपने अंतिम मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ पूरे तीन अंक अर्जित करना चाहेगी।

<p>एशियन कप...- India TV Hindi Image Source : INDIAN FOOTBALL एशियन कप क्वालीफायर्स में अफगानिस्तान के खिलाफ पूरे 3 अंक बटोरना चाहेगा भारत

दोहा| भारतीय फुटबॉल टीम मंगलवार को यहां जसीम बिन हमाद स्टेडियम में होने वाले 2022 फुटबॉल विश्व कप और 2023 एशियन कप क्वालीफायर्स के ग्रुप-ई के अपने अंतिम मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ पूरे तीन अंक अर्जित करना चाहेगी। फीफा विश्च रैंकिंग में 105वें स्थान पर काबिज भारतीय टीम 2022 विश्व कप की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है। टीम को अब तीसरे स्थान पर पहुंचने के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में केवल हार से बचना होगा।

भारत के अभी छह अंक है, जोकि अफगानिस्तान से एक अंक ज्यादा है। और मंगलवार को एक जीत से उसे एशियन कप चीन 2023 के लिए क्वालीफायर्स के अंतिम राउंड में पहुंचने में मदद मिलेगी।

भारतीय फुटबॉल टीम ने अपने पिछले मैच में कप्तान सुनील छेत्री के दो गोलों की मदद से बांग्लादेश को 2-0 से हराया था। भारत को इससे पहले तीन जून को अपने 10 खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए एशियन चैंपियन कतर के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन उसने अगले मैच में बांग्लादेश को शिकस्त देकर जोरदार तरीके से वापसी की थी।

दूसरी तरफ, अफगानिस्तान की टीम पांच अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। टीम ने पिछले दो मैचों से केवल एक ही अंक हासिल किया है।

टीमें :

भारत :

गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, धीरज सिंह।

डिफेंडर्स : प्रीतम कोटल, राहुल भेके, नरेंद्र गहलोत, चिंगलेनसाना सिंह, संदेश झिंगन, आदिल खान, आकाश मिश्रा, सुभाशीष बोस।

मिडफील्डर्स : उदांता सिंह, ब्रैंडन फर्नांडीस, लिस्टन कोलाको, रॉलिन बोर्गेस, ग्लेन माटिर्ंस, अनिरुद्ध थापा, प्रोणॉय हलदर, सुरेश सिंह, लालेंगमाविया राल्ते, अब्दुल सहल, यासिर मोहम्मद, लल्लियांजुआला चांग्टे, बिपिन सिंह, आशिक कुरुनियन।

फॉरवर्ड : ईशान पंडिता, सुनील छेत्री, मनवीर सिंह।

अफगानिस्तान:

गोलकीपर्स : ओवेस अजीजी, फैजल हमीदी, हमीदुल्लाह वकील।

डिफेंडर्स : मसीह सैघानी, डेविड नजेम, जोहिब इस्लाम अमीरी, नजीम हैदरी, हुसैन अलीजादा, शरीफ मुखमद, हसन अमीन।

मिडफील्डर्स : एडम नजेम, नूर हुसैन, जुबैर अमीरी, फरशाद नूर (कप्तान), फैसल शायस्टेह, मजार कौह्यार, फरदीन हकीमी, मिलाद इंतेजार, अबसिन अलीखिल, जेल्फी नाजारी, समीर समंदरी

फॉरवडर्स : जबर शारजा, नोरला अमीरी, ओमरान हैदरी, अमरेदिन शरीफी, ओमिद पोपलजाय, होसैन जमानी, फरीद सादात।