A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोना के चलते लगभग 7 महीने बाद फिर शुरू होगी एशियाई चैम्पियंस लीग, इस देश में होंगे मैच

कोरोना के चलते लगभग 7 महीने बाद फिर शुरू होगी एशियाई चैम्पियंस लीग, इस देश में होंगे मैच

कोरोना वायरस महामारी के कारण फरवरी के बाद से एशिया के शीर्ष क्लब टूर्नामेंट के मुकाबले नहीं खेले गये हैं।

Football- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@INDIANFOOTBALL Football

कुआलालंपुर| एशियाई चैम्पियंस लीग सात महीने बाद बहाल होने के लिये तैयार है और गुरूवार को कतर ने सेमीफाइनल तक पश्चिमी क्षेत्र के सभी मैचों की मेजबानी करने की घोषणा की। एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने कहा कि 16 टीमें कतर के केंद्रीकृत स्थल जायेंगी और 14 सितंबर से शुरू होने वाले ग्रुप चरण को पूरा करेंगी।

इन टीमों में सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात से चार-चार टीमें भी शामिल हैं। कोरोना वायरस महामारी के कारण फरवरी के बाद से एशिया के शीर्ष क्लब टूर्नामेंट के मुकाबले नहीं खेले गये हैं। ग्रुप चरण से आगे बढ़ने वाली टीमें कतर में ही रहेंगी और राउंड 16 से तीन अक्टूबर को होने वाले पश्चिमी क्षेत्र के सेमीफाइनल तक एक चरण के नाकआउट मैच खेलेंगी।

इन 39 मैचों से पश्चिमी क्षेत्र से फाइनल की एक टीम तय होगी। एएफसी ने कहा कि टूर्नामेंट के दूसरे हाफ के आयोजन के लिये पूर्वी एशिया से दिलचस्पी दिखाने वाले संभावित मेजबान देश को 24 जुलाई तक अपनी दावेदारी सौंपनी होगी। एशियाई चैम्पियंस लीग के पूर्वी क्षेत्र ग्रुप में आस्ट्रेलिया, चीन, जापान और दक्षिण कोरिया की टीमें शामिल हैं।