A
Hindi News खेल अन्य खेल वुशु में भारतीय खिलाड़ी को हराने के बाद भी ईरान के इस खिलाड़ी ने जीता पूरे हिंदुस्तान का दिल

वुशु में भारतीय खिलाड़ी को हराने के बाद भी ईरान के इस खिलाड़ी ने जीता पूरे हिंदुस्तान का दिल

हारने वाले देश के लोग भी उस खिलाड़ी के कायल हो गए जिसने उन्हीं के खिलाड़ी को बुरी तरह से पटखनी दी।

<p><span style="color: #333333; font-family: sans-serif,...- India TV Hindi  इरफान अहानगारियन

एक खेल में हार-जीत से बढ़कर और क्या हो सकता है, जीत के लिए खिलाड़ी जी जान लगा देता है, तो वहीं हारने वाला का सालों का सपना पल में मिट्टी में मिल जाता है लेकिन आज हमने 18वें एशियन गेम्स में एक ऐसी तस्वीर देखी, जो जीत-हार से कई गुना बढ़कर है। जिसको देखने के बाद हारने वाले देश के लोग भी उस खिलाड़ी के कायल हो गए जिसने उन्हीं के खिलाड़ी को बुरी तरह से पटखनी दी। 

जी हां इस खिलाड़ी का नाम है इरफान अहानगारियन। दरअसल इरफान के खिलाफ मुकाबले के दौरान भारतीय वुशु खिलाड़ी सूर्य भानु प्रताप चोटिल हो गए थे। उनके पैर में चोट लगी थी। जिसकी चलते मैच के बाद ये ईरानी खिलाड़ी खुद भानु को गोद में उठाकर उन्हें उनके कोच के पास ले गया। इसके बाद भानु ने गले लगकर उनका शुक्रिया अदा किया। जाहिर इरफान की इस खेल भावना को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि ईरान के इस वुशु चैंपियन ने मुकाबले के साथ-साथ पूरे हिंदुस्तान का दिल भी जीता।

गौतरलब है कि इस सेमीफाइनल मुकाबले में अहानगारियन के सूर्य भानु प्रताप के खिलाफ कोई नरमी नहीं दिखाई और सांडा इवेंट के 60 किलोग्राम भारवर्ग में 2-0 से मात देकर फाइनल का टिकट भी हासिल किया।