A
Hindi News खेल अन्य खेल ये खूबसूरत खिलाड़ी बैटमिंटन खेल में लगा रही है चार चांद

ये खूबसूरत खिलाड़ी बैटमिंटन खेल में लगा रही है चार चांद

नई दिल्ली: 25 वर्षीय अश्विनी पोनप्पा का लक्ष्य है की अगले साल होने वाले रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के दौरान शीर्ष 10 में जगह बनाना है। कनाडा ओपन में ज्वाला गुट्टा के साथ

अगर हम क्वार्टर फाइनल में हार जाते तो क्वालीफाई नहीं कर पाते-

इस स्टार युगल खिलाड़ी ने कहा, जब हमने पिछली बार ओलंपिक लंदन 2012 के लिए क्वालीफाई किया था तो हमें इंडियन ओपन तक इंतजार करना पड़ा था और अगर हम क्वार्टर फाइनल में हार जाते तो क्वालीफाई नहीं कर पाते।

ज्वाला और अश्विनी की मौजूदा विश्व रैंकिंग 13वीं हैं और उनका पहला बड़ा टूर्नामेंट इंडोनेशिया के जकार्ता में अगले महीने होने वाली विश्व चैम्पियनशिप है। अश्विनी ने कहा कि यहां उनकी जोड़ी दूसरा पदक जीतने की कोशिश करेगी।