दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी एशले बार्टी ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के शिकार हुए लोगों की मदद के लिये इस हफ्ते ब्रिस्बेन अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट से मिलने वाली राशि ‘रेड क्रास’ संस्था को दान देंगी।
बार्टी ने रविवार को खुलासा किया कि नवंबर में आग से हुई तबाही को देखने के बाद वह पहले ही जानवरों के प्रति क्रूरता रोकने के लिये ‘रॉयल सोसायटी’ को 30,000 डालर दान में दे चुकी हैं ताकि घायल जंगली जानवरों की मदद की जा सके।
लेकिन अब उन्होंने ब्रिस्बेन से मिलने वाली पुरस्कार राशि (संभवत: 250,000 डालर) को ‘रेड क्रास’ को देने का फैसला किया।
ऑस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी बार्टी ने कहा, ‘‘यह सब दो या तीन महीने पहले शुरू हुआ। यह हमारे देश में काफी लंबे समय से हो रहा है। जब मैं फेड कप फाइनल के लिये पर्थ से आस्ट्रेलिया के पूर्वी तटीय हिस्से में जा रही थी तो विमान से मैंने धुंआ और आग देखी। निश्चित रूप से अब भी भयानक आग लगी हुई है। ’’