रोम। इटालियन फुटबॉल क्लब एएस रोमा के खिलाड़ियों ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान देने के लिए स्वेच्छा से इस सीजन में अपने वेतन में कटौती करवाने की घोषणा की है। क्लब ने एक बयान में कहा, "क्लब के खिलाड़ी, फस्र्ट-टीम के कोच पाउलो फोंसेका और उनके स्टाफ ने इस सीजन में स्वेच्छा से चार महीने मार्च, अप्रैल, मई और जून का वेतन दिया है ताकि कोरोनावायरस प्रकोप से लड़ने के लिए क्लब के आर्थिक संकट को दूर करने में मदद मिल सके।"
एएस रोमा के सीईओ गुइडो फीएंगा ने खिलाड़ियों और कोच द्वारा लिए गए इस निर्णय को शानदार करार दिया है।
उन्होंने कहा, " रोमा में हम हमेशा एकता की बात करते हैं और इस सीजन में खिलाड़ियों और कोचों द्वारा स्वेच्छा से अपने वेतन में कटौती करवाने से उन्होंने साबित कर दिया है कि हम वास्तव में एकजुट हैं।"
कोरोनावायरस का सबसे ज्यादा कहर इटली में बरपा है और यहां अब तक 23000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।