A
Hindi News खेल अन्य खेल मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाफ ड्रॉ खेलने के बाद चौथे स्थान पर पहुंचा आर्सेनल

मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाफ ड्रॉ खेलने के बाद चौथे स्थान पर पहुंचा आर्सेनल

ईपीएल के सातवें दौर के मैच में आर्सेनल ने मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला। इसके बाद आर्सेनल 12 अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है जबकि युनाइटेड 9 अंकों के साथ 10वें पायदान पर काबिज है।

<p>मैनचेस्टर युनाइटेड...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाफ ड्रॉ खेलने के बाद चौथे स्थान पर पहुंचा आर्सेनल 

मैनचेस्टर| इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के सातवें दौर के मैच में सोमवार रात आर्सेनल ने मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला। समाचार एजेंसी एफे के अुनसार, इस ड्रॉ के बाद आर्सेनल 12 अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है जबकि युनाइटेड नौ अंकों के साथ 10वें पायदान पर काबिज है। साल 1989 के बाद से युनाइटेड की यह सबसे खराब शुरुआत है।

ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर बारिश के दौरान हुए इस मैच के पहले 40 मिनट में दर्शकों को एक भी गोल देखने को नहीं मिला। दोनों टीमों ने मुकाबले की ज्यादा तेज शुरुआत नहीं की और अधिक समय तक गेंद को अपने पास रखने पर ध्यान केंद्रित किया।

29वें मिनट में मेजबान टीम के आंद्रेस परेरा ने गोल करने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी टीम को बढ़त दिलाने में सफल नहीं हो पाए। मैच के 45वें मिनट में युनाइटेड को मौका मिला और मिडफील्डर स्कॉट मैकटॉमिने ने 18 यार्ड बॉक्स के बाहर से दमदार गोल करते हुए अपनी टीम को आगे कर दिया। 

दूसरे हाफ की शुरुआत से ही आर्सेनल आक्रमण करती दिखी। 58वें मिनट में मेहमान टीम ने बराबरी का गोल किया। पियरे-एमरिक आउबामयांग ने साका के पास पर बेहतरीन गोल करते हुए अपनी टीम को बराबरी दिला दी। इसके बाद, दोनों टीमें मुकाबले में एक भी गोल नहीं कर पाई।