A
Hindi News खेल अन्य खेल Argentina Open 2019: श्वार्टजमैन को हराकर सेचिनाटो ने जीता अर्जेटीना ओपन

Argentina Open 2019: श्वार्टजमैन को हराकर सेचिनाटो ने जीता अर्जेटीना ओपन

इटली के 26 वर्षीय सेचिनाटो का एकल वर्ग में यह तीसरा एटीपी खिताब है। उन्होंने तीनों खिताब क्ले कोर्ट पर ही जीते हैं। इससे पहले, उन्होंने बुडापेस्ट और उमाग में क्ले कोर्ट पर हुए एटीपी टूर्नामेंट का खिताब जीता था। 

Argentina Open 2019: श्वार्टजमैन को हराकर सेचिनाटो ने जीता अर्जेटीना ओपन- India TV Hindi Image Source : GETTY Argentina Open 2019: श्वार्टजमैन को हराकर सेचिनाटो ने जीता अर्जेटीना ओपन

ब्यूनस आयर्स। इटली के मार्को सेचिनाटो ने रविवार को यहां दमदार प्रदर्शन करते हुए डिएगो श्वार्टजमैन को हराकर अर्जेटीना ओपन का खिताब अपने नाम किया। सेचिनाटो ने सीधे सेटों में अर्जेटीना के श्वार्टजमैन को 6-1, 6-2 से मात दी। 

इटली के 26 वर्षीय सेचिनाटो का एकल वर्ग में यह तीसरा एटीपी खिताब है। उन्होंने तीनों खिताब क्ले कोर्ट पर ही जीते हैं। इससे पहले, उन्होंने बुडापेस्ट और उमाग में क्ले कोर्ट पर हुए एटीपी टूर्नामेंट का खिताब जीता था। 

सेचिनाटो के खिलाफ श्वार्टजमैन ने शुरुआत अच्छी की और पहले सेट में एक समय स्कोर 1-1 से बराबर था। इसके बाद हालांकि, इटली के खिलाड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने दमदार खेल दिखाते हुए सेट अपने नाम किया। 

दूसरे सेट में इटली के श्वार्टजमैन के पास इटली के खिलाड़ी के बेहतरीन खेल का कोई जवाब नहीं था। श्वार्टजमैन ने अपना आखिरी एटीपी खिताब 12 महीने पहले रियो डी जनेरियो में जीता था।