A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोना से संक्रमित होने के कारण ICU में भर्ती हुए तीरंदाज जयंत तालुकदार

कोरोना से संक्रमित होने के कारण ICU में भर्ती हुए तीरंदाज जयंत तालुकदार

ओलंपिक चैनल के अनुसार तालुकदार, जो 2006 के दोहा और 2010 के ग्वांग्झू एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थे, का इलाज आईसीयू में किया जा रहा है।

Jayant Talukdar- India TV Hindi Image Source : GETTY Jayant Talukdar

गुवाहाटी| शीर्ष भारतीय तीरंदाज जयंत तालुकदार को कोविड -19 सम्बंधी जटिलताओं के बाद यहां के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ओलंपिक चैनल के अनुसार तालुकदार, जो 2006 के दोहा और 2010 के ग्वांग्झू एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थे, का इलाज आईसीयू में किया जा रहा है।

2012 के लंदन ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले तालुकदार आठ शॉर्टलिस्टेड तीरंदाजों में शामिल थे, जिन्होंने मार्च में टोक्यो ओलंपिक के लिए तीरंदाजी टीम का चयन करने के लिए ट्रायल में भाग लिया था लेकिन वह कट नहीं हासिल कर सके।

अर्जुन अवार्डी, 35 वर्षीय तालुकदार मेरिडा ने 2006 में आयोजित विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता था और 2005 में मैड्रिड में आयोजित पुरुष टीम विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था।