A
Hindi News खेल अन्य खेल विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी अंशु मलिक

विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी अंशु मलिक

अंशु ने बुधवार को महिलाओं के 57 किग्रा सेमीफाइनल में यूरोपीय रजत पदक विजेता यूक्रेन की सोलोमिया विन्निक को हराया था।

Anshu Malik, Indian woman wrestler, world championship- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/ANSHUMALIK57 Anshu Malik

अंशु मलिक ने गुरुवार को इतिहास रचते हुए विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गईं। 20 वर्षीय मलिक ने नॉर्वे के ओस्लो में विश्व चैंपियनशिप में दो बार के ओलंपिक पदक विजेता हेलेन मारौलिस से अपना अंतिम मुकाबला 1-4 से गंवा दिया। 

इस बीच, एक अन्य भारतीय पहलवान सरिता मोर (59 किग्रा) ने भी देश के लिए कांस्य पदक जीता।

यह भी पढ़ें- KKR vs RR : एलिमिनेटर मैच में हो सकती है रसेल की टीम में वापसी, राजस्थान के खिलाफ मिली जीत से खुश हैं डेविड हसी

अंशु ने बुधवार को महिलाओं के 57 किग्रा सेमीफाइनल में यूरोपीय रजत पदक विजेता यूक्रेन की सोलोमिया विन्निक को हराया था।

कैडेट वल्र्ड चैंपियन और जूनियर वल्र्ड सिल्वर मेडलिस्ट अंशु 2010 के चैंपियन सुशील कुमार और 2018 के सिल्वर मेडलिस्ट बजरंग पुनिया के बाद वल्र्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली तीसरी भारतीय थीं।

यह भी पढ़ें- SRH vs MI, Dream11 : सनराइजर्स और मुंबई के बीच मुकाबले में यह 11 खिलाड़ी मचा सकते हैं धमाल, जानें संभावित प्लेइंग-XI

गीता फोगट (2012), बबीता फोगट (2012), पूजा ढांडा (2018) और विनेश फोगट (2019) ये अन्य भारतीय महिला पहलवान हैं जिन्होंने इससे पहले कांस्य पदक जीते हैं।