A
Hindi News खेल अन्य खेल गोल्फ: पीजीए चैम्पियनशिप में संयुक्त पांचवें रहे लाहिरी

गोल्फ: पीजीए चैम्पियनशिप में संयुक्त पांचवें रहे लाहिरी

नई दिल्ली: भारत के अनिर्बान लाहिरी ने ऐतिहासिक सफलता हासिल करते हुए यहां आयोजित एक करोड़ डॉलर इनामी 97वीं प्रोफेशनल गोल्फर्स एसोसिएशन (पीसीए) चैम्पियनशिप में संयुक्त रूप से पांचवां स्थान हासिल किया। यह टूर्नामेंट गोल्फ

गोल्फ: पीजीए...- India TV Hindi गोल्फ: पीजीए चैम्पियनशिप में संयुक्त पांचवें रहे लाहिरी

नई दिल्ली: भारत के अनिर्बान लाहिरी ने ऐतिहासिक सफलता हासिल करते हुए यहां आयोजित एक करोड़ डॉलर इनामी 97वीं प्रोफेशनल गोल्फर्स एसोसिएशन (पीसीए) चैम्पियनशिप में संयुक्त रूप से पांचवां स्थान हासिल किया। यह टूर्नामेंट गोल्फ के चार मेजर टूर्नामेंटों में से एक है और विश्व के 53वें वरीयता प्राप्त खिलाड़ी लाहिरी अब मेजर आयोजनों में सबसे अच्छा स्थान हासिल करने वाले भारतीय बन गए हैं।

इस जीत के साथ लाहिरी ने विश्व वरीयता क्रम में 15 स्थान की छलांग के साथ 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले लाहिरी ने एक समय 50वां क्रम भी हासिल किया था।

लाहिरी ने पहले तीन राउंड में 70, 67 और 70 स्कोर हासिल किए और चौैथे राउंड में बेहतरीन फोर अंडर 68 स्कोर के साथ इतिहास कायम करने में सफल रहे।

लाहिरी 72 होल के बाद अपना स्कोर 13 अंडर 275 तक ले जाने में कामयाब रहे। वह चैम्पियन जेसन डे (आस्ट्रेलिया) से सात शॉट्स पीछे रहे।

इससे पहले भारत के लिए किसी भी मेजर आयोजन में जीव मिल्खा सिंह ने 2008 में सबसे अच्छा संयुक्त रूप से नौवां स्थान हासिल किया था।

अंतिम राउंड में लाहिरी ने पहले, पांचवें, छठे, नौवें, 11वें और 16वें होल पर बर्डी लगाई और 10वें तथा 18वें होल पर बोगी लगाकर निराश हुए लेकिन इसके बावजूद उनका स्कोर उन्हें सम्मान दिलाने के लिए काफी था।

लाहिरी मैट कचर के साथ खेल रहे थे, जो कि पांचवें स्थान पर रहे। लाहिरी ने कहा, "यह सप्ताह शानदार रहा। मैं यह नहीं कह सकता कि मैं दौड़ में था क्योंकि मेरे लिए अभी इसके लिए काफी लम्बा रास्ता तय करना है लेकिन चौथा स्थान भी मेरे लिए बहुत खास है।"

बकौल लाहिरी, "यह सफलता मेरे लिए काफी मायने रखती है। इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है। अब मैं यह सोच रहा हूं कि मैं भी कठिन से कठिन कोर्स और हालात में प्रतिस्पर्धा के लायक हो चुका हूं। साथ ही मैंने यह भी सीखा कि बेहतर करने के लिए मुझे और सुधार की जरूरत है।"

लाहिरी ने अब तक कुल सात मेजर में हिस्सा लिया है। वह इस साल चार मेजर खेल चुके हैं। अर्जुन पुरस्कार से नवाजे जा चुके लाहिरी ने इस साल की शुरुआत में ब्रिटिश ओपन में हिस्सा लेते हुए 30वां स्थान हासिल किया था। वह इस साल मलेशियन ओपन और इंडियन ओपन खिताब जीत चुके हैं।