A
Hindi News खेल अन्य खेल ऑस्ट्रेलियाई ओपन से हटने के बाद इटली में चैलेंजर टूर्नामेंट में खेलेंगे एंडी मरे

ऑस्ट्रेलियाई ओपन से हटने के बाद इटली में चैलेंजर टूर्नामेंट में खेलेंगे एंडी मरे

इटली टेनिस महासंघ ने बुधवार को कहा कि मरे बिएला में इंडोर टूर्नामेंट में खेलेंगे जो 15 फरवरी से शुरू होगा। 

Andy Murray to play in Challenger tournament in Italy after withdrawing from Australian Open - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Andy Murray to play in Challenger tournament in Italy after withdrawing from Australian Open 

रोम। कोरोना वायरस पॉजिटिव आने पर ऑस्ट्रेलियाई ओपन से हटने वाले एंडी मरे अगले महीने इटली में चैलेंजर टूर्नामेंट में खेलेंगे। इटली टेनिस महासंघ ने बुधवार को कहा कि मरे बिएला में इंडोर टूर्नामेंट में खेलेंगे जो 15 फरवरी से शुरू होगा। 

ये भी पढ़ें - ISL-7 : बेंगलुरू के सामने होगी हैदराबाद की कड़ी परीक्षा

टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि 132,000 यूरो (160,000 डॉलर) है। मरे मेलबर्न के लिये चार्टर फ्लाइट लेने से पहले हुई कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाये गये थे। 

ये भी पढ़ें - PAK vs SA 1st Test Day 2 : फवाद आलम के शतक से मजबूत स्थिति में पाकिस्तान

ऑस्ट्रेलियाई ओपन में उन्हें वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया था।

ये भी पढ़ें - Syed Mushtaq Trophy : धोनी के अंदाज में बड़ौदा के इस खिलाड़ी ने खत्म किया मैच, आखिरी 3 गेंदों पर बनाए 15 रन

ऑस्ट्रेलिया ओपन से अपना नाम वापस लेने की खबर साझा करते हुए मरे ने कहा था, "ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा नहीं ले पाने की खबर को साझा करने से मैं बहुत दुखी हूं। हम टेनिस ऑस्ट्रेलिया के साथ लगातार संपर्क में थे और कोशिश कर रहे थे कि क्वारंटाइन के लिए कुछ हल निकाला जाए, लेकिन हम ऐसा कर पाने में सफल नहीं रहे। मैं सभी लोगों का उनके प्रयास के लिए शुक्रिया अदा करता हूं।"